#हरदोई:- विधायक और एसपी ने किया नवनिर्मित थाना सवायजपुर का उद्घाटन#
#हरदोई:- विधायक और एसपी ने किया नवनिर्मित थाना सवायजपुर का उद्घाटन#
#हरदोई: रविवार को जनपद हरदोई में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु विधायक सवायजपुर माधवेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा नवनिर्मित थाना सवायजपुर का उद्घाटन किया गया। जिसका उद्देश्य आम जनमानस को आवश्यकता पड़ने पर तत्काल सहायता प्रदान की जा सके। अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके, नवनिर्मित थाना सवायजपुर में महिलाओं व छात्र- छात्रओं की सुरक्षा व उनको जागरुक करने हेतु महिला हेल्प डेस्क, सीसी टीएन एस, आईजी आरएस, आगंतुक हेतु पेयजल व पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों हेतु बैरक आदि से सुसज्जित है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, क्षेत्राधिकारी हरपालपुर, क्षेत्राधिकारी शाहाबाद, क्षेत्राधिकारी बघौली, क्षेत्राधिकारी हरियावां, क्षेत्राधिकारी संडीला, क्षेत्राधिकारी कार्यालय व प्र0नि0 सवायजपुर सहित अन्य अधिकारी।कर्मचारी गण मौजूद रहे#
रिपोर्टर: अतेंद्र सिंह चौहान- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments