#हरदोई:- जीएसटी टीम के खौफ से कस्बे में लॉकडाउन का माहौल#
#हरदोई:- जीएसटी टीम के खौफ से कस्बे में लॉकडाउन का माहौल#
#हरदोई: कछौना- जीएसटी टीम की छापामारी के भय से कछौना कस्बे के लगभग सभी प्रतिष्ठान बंद रहे। इस टीम के खौफ से रविवार को बंद दुकानों को देखकर डर का लॉक डाउन भी कह सकते हैं। दरअसल पिछले कई दिनों से जिले में अलग अलग स्थानों पर जीएसटी टीम की छापामारी जारी है। रविवार की सुबह दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली थीं, लेकिन दोपहर के करीब कस्बे में जीएसटी अधिकारियों के आने की सूचना से नगर के मुख्य बाजार बाजार सहित सभी दुकानों के शटर धड़ाधड़ नीचे गिरने लगे। एक दूसरे से बिना बात किए दुकानदार दुकान बंद कर भागने लगे। दुकानों के शटर डालकर इधर उधर दुकानदार खड़े नजर आये। दुकानें बंद होने से सामान की खरीदारी करने बाजार आये लोग काफी परेशान रहे। कस्बे में कई दिनों से लगातार टीम के पहुंचने की सूचना पर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर रहें हैं। व्यापारी वाणिज्य कर के अधिकारियों की कार्रवाई के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद कर रफूचक्कर हो रहें हैं। व्यापारी एक दूसरे से वाणिज्य कर के अधिकारियों के बारे में जानकारी करते रहे। कुछ व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर अपने घर चले गए। वहीं दूसरी ओर कुछ जीएसटी योजना में पंजीकृत व्यापारी बिना भय के अपने प्रतिष्ठान खोल कर बैठे नजर आए। कस्बे में जीएसटी अधिकारियों के आने की सूचना पर कई दिनों से स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद कर इधर उधर हो जाते हैं। देखते ही देखते पूरा बाजार बंद हो गया#
रिपोर्टर: अतेंद्र सिंह चौहान- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments