#उरई:- जालौन- पति द्वारा आये दिन की जा रही मारपीट से महिला ने एसपी को सौपा ज्ञापन, मुकदमा दर्ज कर उठाई कार्यवाही की मांग#
#उरई:- जालौन- पति द्वारा आये दिन की जा रही मारपीट से महिला ने एसपी को सौपा ज्ञापन, मुकदमा दर्ज कर उठाई कार्यवाही की मांग#
#उरई: जालौन- कस्बा एट निवासी युवती ने पति द्वारा आये दिन की जा रही मारपीट से तंग आकर डकोर थाने के ग्राम चिल्ली निवासी पति व ससुराजनों के खिलाफ एसपी को शिकायती पत्र देते मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग उठाई है।थाना व कस्बा एट निवासी रामजानकी पुत्री स्व. सुखई ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी शादी 2 जून 22 को मनोज कुमार पुत्र माताप्रसाद निवासी ग्राम चिल्ली थाना डकोर के साथ हुई थी जिसमें मेरी बिधवा मां ने लगभग पांच लाख रुपये का दानदहेज दिया था।पीड़ित युवती का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद पति मनोज कुमार, जेठ मानवेन्द्र, पुष्पेन्द्र, बृजेश, सास भूरी, जेठानी सरोज आदि हर समय प्रताड़ित कर मायके से अतिरिक्त दहेज पैसा लाने का दबाव बनाते रहते है तथा सभी लोग मिलकर आये दिन मारपीट करते रहते है। पीड़ित युवती का आरोप है कि उसके पति मनोज कुमार ने उसके साथ और उसकी मारपीट की जिससे दोनों के शरीर गंभीर चोटें भी आयी जिनका डाक्टरी परीक्षण थाना पुलिस द्वारा करवाया गया।मगर आरोपी ससुराजनों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया तथा पकड़ने के बाद थाने से छोड़ दिया है। पीड़ित युवती ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्यवाही की मांग एसपी से उठाई है#
रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments