Breaking News

#फर्रुखाबाद:- पुलिस को आता देख लुटेरे बोलेरो छोड़ कर भागे#


#फर्रुखाबाद:- पुलिस को आता देख लुटेरे बोलेरो छोड़ कर भागे#

#फर्रुखाबाद: जहानगंज थाने के सामने से लुटेरों ने सोमबार की रात को जगनरेश यादव की घर के बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी पर हाथ साफ कर दिया होता अगर गाड़ी चालू हो गई होती तो लुटेरों ने गाड़ी के लॉक तोड़ कर उसे धक्का दे रोड़ पर ले आये थे गाड़ी स्टार्ट करने के लिए गलत तार जुड़ जाने से गाड़ी की पूरी बायरिंग ही जल गई जिसे वह ठीक करने में लगे थे इतने में रात्रि गस्त करने वाली पुलिस गाड़ी देख लुटेरे बीच सड़क पर बोलेरो को छोड़कर भाग गए पुलिस वालों ने जब बीच सड़क पर खाली गाड़ी खड़ी देखी तो उसे धक्का लगा थाने में खड़ा कर दिया, मंगलबार सुबह जब जगनरेश यादव सोकर उठे उन्हें दरवाजे पर खड़ी बोलेरो नजर नहीं आयी तो उन्हें चोरों द्वारा गाड़ी उठा ले जाने की आशंका हुई उन्होंने आसपास के लोगों को इस बारे में जानकारी दी उसके बाद थाने में जब वह गए तो उन्हें अपनी गाड़ी वहां खड़ी दिखी, उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है#

रिपोर्टर: सुनील शुक्ला- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments