#फर्रुखाबाद:- खाद की चल रही मारामारी दुकानदार कर रहे कालाबाजारी#
#फर्रुखाबाद:- खाद की चल रही मारामारी दुकानदार कर रहे कालाबाजारी#
#फर्रुखाबाद: प्रदेश भर में चल रही खाद की किल्ल्त शासन प्रसासन किसी की भी निगाह से छुपी हुई नहीं है, खाद की कमी दूर करने में प्रसासन एड़ी चोटी का जोर लगा उसे दूर करने की भी कोशिश लगातार करता रहा है पर फिर भी किसानों को जरूरत मुताबिक खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है जिसका फायदा उठाकर दुकानदार गरीब किसानों की जेब काटकर अपनी तिजोरी भर रहे हैं, उन्हें विभाग का डर भी नहीं सता रहा यूरिया खाद की कमी के चलते जो बोरी 270 रु की बिक्री करना चाहिए उसे वह 370 रु में किसानों को बेच रहे हैं किसान मजबूरी वश उसे ले कर अपने खेतों में डालने को विवश है, जब इस विषय में जिला कृषि अधिकारी से फोन पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा मैं पारवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दो दिनो के अवकाश पर हूँ अवकाश से वापस आकर जो दुकानदार ऐसा कर रहे हैं उन पर आवश्यक कार्यबाही करूंगा#
रिपोर्टर: सुनील शुक्ला- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments