#उरई:- जालौन- नगर निकाय चुनाव लड़ने दावेदारों का हर दल में लगा हुजूम, सपा, बसपा, कांंग्रेस और भाजपा कार्यालयों में लगी आवेदनकर्ताधर्ताओं की लाईन, नगर पालिका व नगर पंचायत चुनाव में कांंग्रेस पार्टी दिख रही अंतिम सासे गिनती#
#उरई:- जालौन- नगर निकाय चुनाव लड़ने दावेदारों का हर दल में लगा हुजूम, सपा, बसपा, कांंग्रेस और भाजपा कार्यालयों में लगी आवेदनकर्ताधर्ताओं की लाईन, नगर पालिका व नगर पंचायत चुनाव में कांंग्रेस पार्टी दिख रही अंतिम सासे गिनती#
#उरई: जालौन- अभी नगर निकाय की अधिसूचना जारी नहीं हुई है मगर आयोग द्वारा नगर निकाय की आरक्षण सूची जारी होते ही राजनैतिक दलों के कार्यालयों में चुनाव लड़ने वाले संभावित दावेदारों ने अपने- अपने आवेदन पत्र देने का सिलसिला शुरू करने के साथ ही होडिंग आदि को लगाना शुरू कर दिया है। नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वालों के सबसे अधिक आवेदन पत्र सत्तारूढ़ दल भाजपा कार्यालय में जमा होते दिखाई दे रहे है। इसके बाद बसपा में भी चुनाव लड़ने वालों की दावेदारी भी अधिक दिखाई दे रही है। अभी हाल ही में शहर के नहर निरीक्षण भवन में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं जालौन प्रभारी मुनकाद अली के अलावा झांसी मंडल प्रभारी बृजेश जाटव के मुख्य अतिथि में नगर निकाय चुनाव को लेकर बैठक की गयी थी जिसमें बसपा जिलाध्यक्ष धीरेंद्र चौधरी भी मौजूद थे। सूत्रों की अगर मानें तो बसपा के मंडल स्तरीय नेताओं ने प्रत्येक चुनाव लड़ने वाले आवेदनकर्ता को आवेदन के साथ में 21 सौ रुपये शुल्क के रूप में जमा करने के निर्देश दिये गये थे। जबकि सपा के प्रदेशीय कार्यालय से नगर निकाय चुनाव के लिए चुनाव समिति का गठन किया गया है जिसमें पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद को शामिल किया गया है जो चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों पर अपनी मुहर लगायें जाने का काम करेगी। इसी प्रकार समाजवादी पार्टी में भी निकाय चुनाव लड़ने वालों की कमी नहीं है तो वही चुनाव लड़ने वाले आवेदन कर्ताओं की लाइन लगी दिखाई दे रही है सपा के प्रदेशीय नेतृत्व ने चुनाव समिति का गठन कर रखा है जो प्रत्याशियों के आवेदन पर विचार करेगी तो वहीं नगर पालिका परिषद एवं टाउन एरिया के चुनाव को लेकर कांंग्रेस जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधियां शांत नजर आ रहे है जिसकी बजह से कांंग्रेस में चुनाव लड़ने वाले दावेदार नजर नहीं आ रहे है। बताते चले कि कांंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के गृह जनपद में गुटबाजी के चलते जिला कांंग्रेस कमेटी बहुत ही कमजोर नजर आ रही है जो सीमित कांग्रेसियों की दम पर सासे भरती हुई नजर आ रही है जिसकों आकसीजन देने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में नगर पालिका और नगर पंचायत जीतने की आशाएं क्षीण होती दिखाई दे रही है। फिलहाल जो भी हो यह तो आने वाला समय ही बतायेगा#
रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments