#उरई:- जालौन- जल भराव तथा नालियां जाम होने की समस्या को लेकर महिलाओं ने लगाया जाम, नगर पालिका परिषद बार्ड-16 का मामला#
#उरई:- जालौन- जल भराव तथा नालियां जाम होने की समस्या को लेकर महिलाओं ने लगाया जाम, नगर पालिका परिषद बार्ड-16 का मामला#
#उरई: जालौन- शहर के नगर पालिका परिषद उरई के बार्ड-16 की महिलाओं ने नाली जाम के अलावा सड़क पर नालियों का गंदा पानी जमा होने को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद उरई ज्ञापन भेजकर समस्या को हल किये जाने की मांग उठाई है तथा समस्या हल ना होने की स्थिति में आंदोलन की धमकी भी दी है#
#नगर पालिका परिषद उरई के बार्ड-16 जालौन रोड़ पटेल नगर की रहने वाली संतोष कुमारी, गीता देवी, उमा देवी, शेरसिंह, गीता देवी, मुन्ना लाल, कमलेश कुमार, रामशरन, अनिल गुप्ता, उमेश कुमार द्विवेदी, पूनम देवी, तेजप्रताप गौतम आदि ने पानी व जल भराव की समस्या को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया। जाम लगाने वाली महिलाओं का आरोप है कि बार्ड सभासद द्वारा मुहल्ले में काम ना करवाये जाने की बजह से नालियां व सीवर लाइन जाम होने के कारण नालियों का गंदा पानी सड़कों पर जमा हो रहा है इसके साथ ही सीवर लाइन जाम हो गयी है।जिससे क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जाम लगाने वाली आक्रोशित महिलाओं का आरोप है कि नगर पालिका परिषद उरई अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन भेजकर समस्या को हल करने की मांग उठाई है अन्यथा की स्थिति आंदोलन करने की धमकी भी दी है#
रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments