#फर्रुखाबाद: फिल्मी अंदाज में लुटेरों ने घर में घुस महिला से चैन लूटी#
#फर्रुखाबाद: फिल्मी अंदाज में लुटेरों ने घर में घुस महिला से चैन लूटी#
#फर्रुखाबाद: फिल्मी अंदाज में बेखौफ लुटेरे घर में घुसकर महिला की चैन तोड़कर भाग गए। कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला जाफरी निवासी बबलू कनौजिया की पत्नी गीता ने अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के मुताबिक मंगलबार सुबह 7. 55 बजे गेट की बेल बजा कर दो युवक बबलू के घर में घुसे#
#एक युवक के पास पिट्ठू बैग था उसी युवक ने गीता से कहा कि जहां से आपका बिजली का सामान खरीदा गया है वहां से गिफ्ट आया है ऐसा सुन महिला ने गेट खोल कर गिफ्ट ले लिया तभी दोनों लुटेरे महिला की गले से एक तोला वजनी सोने की चेन खीचकर भाग गए, महिला के शोर मचाने पर लोग एकत्र हो गए तब तक दोनों लुटेरे भाग चुके थे। घटना के मुताबिक सुबह बबलू ड्यूटी करने चले गए उनके बच्चे भी पढ़ने चले गए थे दोनों लुटेरे बबलू कनौजिया के घर के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी के सवादो मिनट के फुटेज में कैद हो गए,घर के बाहर पहले एक और थोड़ी देर बाद ही दूसरा लुटेरा पहुंचा काले कपड़े पहने दोनों युवक चेहरे पर मास्क लगाए थे बैग वाले युवक ने घंटी बजा कर दरवाजा खुलवाया। गिफ्ट देने के बाद युवक ने महिला से पानी लाने को कहा जब महिला घर के अंदर से गिलास में पानी ला रही थी तभी दोनों लुटेरे कमरे में घुस गए जिन्होंने गर्दन पकड़कर महिला को जमीन पर गिराया और उसका मुंह दबा लिया इसी दौरान दूसरे युवक ने महिला के गले से सोने की चेन तोड़ ली, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया है कि घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई है शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा#
रिपोर्टर: सुनील शुक्ला- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments