Breaking News

#रायबरेली:- खीरों- विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग हजारों का सामान जलकर स्वाहा#


#रायबरेली:- खीरों- विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग हजारों का सामान जलकर स्वाहा#

#रायबरेली:- खीरों- विकासखंड के ग्राम सेनी मजरे भीतरगांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर मे छप्पर के बंगले में अचानक आग लग गई देखते ही देखते अंदर का सारा सामान जलकर खाक हो गया मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सेनी मजरे भीतरगांव निवासी मोनू पुत्र लक्ष्मण के घर के बंगले में रखें छ्प्पर में लगभग 8 बजे विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग को देखते ही मौके पर हाहाकार मच गया, आसपास के लोगों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया, तब तक घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया था, आग लगने से बंगले में रखा भूसा, कपड़े, बर्तन सहित जरूरत का सभी सामान जलकर राख हो गया। युवक ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है#

No comments