#रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- उरई: जालौन- बीएसए द्वारा जारी किये गये आदेशों को निरस्त करने की मांग#
#रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- उरई: जालौन- बीएसए द्वारा जारी किये गये आदेशों को निरस्त करने की मांग#
उरई: जालौन- एससी- एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एशोसिएशन उप शाखा जालौन के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को भेंटकर जनपद में शिक्षकों, कर्मचारियों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों एवं रसोई के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा पक्षपात का आरोप लगाया तथा रजिस्टर्ड संगठनों के विरोध में निकाले गये असंवैधानिक आदेशों को तत्काल निरस्त करते हुए सम्बन्धित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई है। ज्ञापन में कहा गया है कि भारतीय संविधान में संगठन बनाकर संचालित करने का अधिकार है तथा सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न संगठनों की मांगों पर सम्यक विचार किया जाता रहा है और कर्मचारी, शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षा मित्र के साथ ही रसोईया आदि भी संगठनों के माध्यम से अपनी मांगों पर निवेदन भी करते रहे है लेकिन ज्ञात हुआ कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कन्नोज, बरेली, अमेठी, रामपुर, बलिया एवं प्रयागराज आदि के आदेशों में सिरफ तीन संगठन मान्य है। संगठन के लोगों ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग उठाई है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह दोहरे, जिला महामंत्री देवेन्द्र कुमार जाटव, रामकुमार गौतम, अरविंद कुमार, वीरेन्द्र बौद्ध, नरेन्द्र गौतम सहित दर्जनों की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे#
No comments