#रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- उरई: जालौन- एसपी रवि कुमार का स्थानांतरण, अब इराज राजा होगें जनपद के नये एसपी#
#रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- उरई: जालौन- एसपी रवि कुमार का स्थानांतरण, अब इराज राजा होगें जनपद के नये एसपी#
#उरई: जालौन- प्रदेश सरकार ने आईपीएस की स्थानांतरण सूची जो जारी की गयी है उसके आधार पर जनपद जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार स्थानांतरण गैर जनपद के लिए किया गया जबकि उनके स्थान पर जनपद जालौन नवागंतुक पुलिस अधीक्षक इराज राजा होगें जो 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी है। सूत्रों की मानें तो नवागंतुक पुलिस अधीक्षक इराज राजा जल्द ही जनपद का चार्ज संभाल सकते है।बताते चले कि वैसे तो पुलिस अधीक्षक रवि कुमार का कानून ब्यवस्था को लेकर अच्छा कार्यकाल जनपद में रहा है जिन्होंने अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है
No comments