#हरदोई:- टड़ियावां- वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुईं विभिन्न प्रतियोगिताएं#
#हरदोई:- टड़ियावां- वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुईं विभिन्न प्रतियोगिताएं#
#हरदोई: टड़ियावां- विकास खंड टड़ियांवां स्थित ज्ञानदीप पी जी कालेज में चल रही चार दिवसीय वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता के आज दूसरे दिन लंबी कूद, बैडमिंटन, खोखो, क्रिकेट की प्रतियोगिता संपन्न हुई#
#जिसमे सर्वप्रथम लंबी कूद प्रतियोगिता हुई जिसमे बालक वर्ग में अजय वर्मा प्रथम, उदयन सिंह द्वितीय, अनुज कुमार तृतीय रहे इसी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में कल्पना प्रथम, शालू सिंह द्वितीय, बेबी पाल तृतीय रहीं। अगली प्रतियोगिता बैडमिंटन की रही जिसमे बी.एड. की छात्रा सृष्टि शुक्ला विजयी रहीं। अगली प्रतियोगिता क्रिकेट की रही जो कि ज्ञानदीप बी.एड एवं ज्ञानदीप डी.एल.एड. के बीच हुआ जिसमे ज्ञानदीप डी.एल.एड. ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरो में 46 रन बनाये एवं विपक्षी टीम को जीत के लिए 47 रन का लक्ष्य दिया जिसे ज्ञानदीप बी.एड ने चार विकेट रहते आसानी से विजय हासिल की। आज के दिन की अंतिम प्रतियोगिता ज्ञानदीप बी.ए. और ज्ञानदीप डी.एल.एड के बीच खो खो की हुई जिसमे ज्ञानदीप बी.ए. ने विजय हासिल की। आज की समस्त प्रतियोगिताएं महाविद्यालय की कार्य प्राचार्य डॉ सरिता पांडेय एवं महविद्यालय के प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमार, पुष्कर दीक्षित, प्रसून निगम, सतीश चंद्र, प्रमोद कुमार समेत अन्य में विवेक कुमार, विशाल, पंकज तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं#
No comments