Breaking News

#हरदोई:- माधौगंज- पुलिस की सक्रियता से आधा घण्टे में मिला मोबाइल#


#हरदोई:- माधौगंज- पुलिस की सक्रियता से आधा घण्टे में मिला मोबाइल#

#हरदोई: माधौगंज- व्यापारी के खोए हुए मोबाइल फोन को थानाध्यक्ष ने लोकेशन ट्रेस कर आधे घंटे के अंदर मोबाइल सौंप दिया। वीरेश्वर मिश्र पुत्र श्री नरायण निवासी ग्राम बरौना थाना मल्लावां अपने नए मकान रुदामऊ को बुधवार की सुबह जा रहे थे। उसी समय मोबाइल कही गिर गया। व्यापारी ने मोबाइल खोने की जानकारी माधौगंज थाना अध्यक्ष सुब्रत नरायण तिवारी को दी। थाना अध्यक्ष ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर सक्रियता दिखाते हुए सिपाही जितेंद्र कुमार, विक्रम व पुलिस टीम के साथ जाकर मोबाइल बरामद कर लिया। आधा घण्टे के अंदर मोबाइल मिलने पर समाजसेवी व व्यापारी वीरेश्वर मिश्र व अन्य व्यापारियों ने थाना अध्यक्ष व पुलिस टीम की भूरि भूरि प्रशंसा कर आभार जताया#

रिपोर्टर: धनुषपाल सिंह- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments