#उन्नाव:- महिला आरोग्य समिति के अध्यक्ष, सचिव व सदस्यों को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण#
#उन्नाव:- महिला आरोग्य समिति के अध्यक्ष, सचिव व सदस्यों को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण#
#उन्नाव: 25 जनवरी 2023 स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान और जॉन स्नो इंडिया (जेएसआई) के नगरीय स्वास्थ्य - नियमित टीकाकरण प्रोजेक्ट के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालयमें मंगलवार को महिला आरोग्य समिति के अध्यक्ष ,सचिव और सदस्यों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्यप्रकाश ने महिला आरोग्य समिति के सभी सदस्यों, सचिवो तथा अध्यक्षों से यह अपेक्षा की अपने कि वह अपने अपने कार्य क्षेत्र में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के साथ- साथ नियमित टीकाकरण में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दें ताकि शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हो सके। इस मौके पर जिला शहरी टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार ने नियमित टीकाकरण के बारे में बताया कि शून्य से 2 साल तक की आयु के बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए नियमित टीकाकरण किया जाता है।उन्होंने बताया कि नियमित टीकाकरण कुपोषण से भी बचाता है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिनंदन प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत शहरी क्षेत्र में महिला आरोग्य समिति का गठन किया जाता है। नगरीय आशा इसकी सदस्य सचिव होती है तथा समिति के सदस्यों में से एक का चुनाव सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में किया जाता है। यह 200 से 500 घरों पर बनाई जाने वाली ऐसी समिति है जो स्वास्थ्य, स्वच्छता, पेयजल तथा साफ सफाई संबंधी कार्यो की देखरेख के लिए बनाई जाती है। यह समिति प्रतिमाह सभाकर मोहल्ले, बस्ती की जटिल समस्याओं पर चर्चा करती है और बस्ती के भीतर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी, जागरूकता कार्यक्रम, योजनाओं का लाभ आदि जन-मानस को बताती है। जिला शहरी स्वास्थ्य सलाहकार डॉ. रेनूकटियार ने उपस्थित जनपदीय अधिकारियों एवं सहयोगी संस्थाओं (यूनिसेफ़, यूपीटीएसयू) के प्रतिनिधियों का स्वागत किया और महिला आरोग्य समिति से जुड़े सभी प्रति भागियो को इस प्रशिक्षण के महत्व के बारे में अवगत करवाया। इस प्रशिक्षण में जेएसआई की राष्ट्रीय टीम से आये विवेक मिश्रा, रश्मि सिंह, डॉ. चेतन, शोभित शर्मा ने प्रशिक्षक की भूमिका निभाई। जेएसआई की अर्बनहेल्थ, रूटीन इम्यूनाइजेशन टीम ने महिला आरोग्य समिति से जुड़े विभिन्न विषयों जैसे महिला आरोग्य समिति का गठन, इसके कार्य, विभिन्न सदस्यों की भूमिका तथा शहरी स्वास्थ्य के प्रमुख सेवा प्रदाताओं के साथ समन्वय इत्यादि पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिला शहरी टीकाकरण अधिकारी द्वारा टीकाकरण पर बुनियादी जानकारी प्रदान की गयी। प्रशिक्षण सत्र में शहरी स्वास्थ्य पोषण दिवस (यूएचएनडी) की सेवाओं जैसे स्वच्छता, पोषण, टीकाकरण, स्तनपान, परिवार कल्याण के बारे में बताया गया। इसके साथ ही महिला आरोग्य पुस्तिका के माध्यम से समुदाय को संगठित करने के लिए सामुदायिक बैठकों के आयोजन को समूह कार्य के माध्यम से जानकारी दी गई। इसके साथ ही स्वास्थ्य के सामाजिक निर्धारक व लैंगिक विभेद के विषय में रोचक तरीके से चर्चा करायी गई। इस प्रशिक्षण में कुल 42 प्रतिभागी सहित कुल 57 लोग उपस्थित रहे#
No comments