#हरदोई:- सीडीओ ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक#
#हरदोई:- सीडीओ ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक#
#हरदोई: गुरुवार को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं से कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता जल निगम को योजनाओं में तेजी लाने के लिए कहा। शाहाबाद बालिका छात्रावास की खराब गुणवत्ता पर उन्होंने नाराजगी जतायी तथा भवन के सुदृढ़ीकरण के निर्देश दिए। उन्होंने यूपीपीसीएल को राजकीय महाविद्यालय पिहानी के वाणिज्य संकाय का कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। ककरघटा व कोटरा मिनी स्टेडियम के निर्माण की कमियों को दूर करते हुए अवशेष कार्य को पूर्ण करने को कहा। किसी भी कार्यदायी संस्था की ओर से विधायक निधि व सांसद निधि के कार्यों में कोई कोताही न की जाए। इस अवसर पर पीडी गजेन्द्र तिवारी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे#
No comments