Breaking News

#हरदोई:- संडीला- शॉर्ट सर्किट से खम्बे में अचानक लगी आग से टला बड़ा हादसा#


#हरदोई:- संडीला- शॉर्ट सर्किट से खम्बे में अचानक लगी आग से टला बड़ा हादसा#

#हरदोई: संडीला- क्षेत्र के अंतर्गत बस अड्डा चौकी के सामने बिजली के खंभे में शार्ट सर्किट के कारण खंभे में आग लग गई जिससे वह जलकर खाक हो गया।घटना पर कोई राहगीर व पुलिस कर्मी नही था। बड़ा हादसा होने से टला नगर के बड़े चौराहे पर विद्युत पोल लगा हुआ है उसी पोल में से शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारी उड़ कर बिजली के तार पर जा गिरी और आग भड़क उठी। आग की लपटें देखकर राहगीरों सहित आसपड़ोस में हड़कंप व अफरा-तफरी का माहौल मच गया।इस पर पड़ोसियों ने तत्काल विद्युत विभाग को सूचना देते हुए विद्युत सप्लाई को काटने को कहा। धीरे- धीरे आग तेजी से पूरे पोल पर फैल गई।हालांकि आधे घण्टे की कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। मौके पर पहुंची विद्युत विभाग व पुलिस प्रशासन के सहियोग से मामले की पड़ताल करी जा रही है#

No comments