#रिपोर्टर:- कमल सिंह- बदायूँ: म्याऊं- प्रधानों ने मीटिंग कर खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन#
#रिपोर्टर:- कमल सिंह- बदायूँ: म्याऊं- प्रधानों ने मीटिंग कर खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन#
#रिपोर्टर: कमल सिंह- बदायूँ: म्याऊं- विकासखंड म्याऊं क्षेत्र के सभी प्रधानों ने दिन गुरुवार को एक मीटिंग की उस मीटिंग में अपनी मांगों को लेकर एकजुट होकर विकास खंड अधिकारी म्याऊं अनिरुद्ध मिश्रा को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा अपनी मांगों को पूरा करने के लिए कहा प्रधान संगठन के अध्यक्ष कुवरपाल कश्यप ने बताया हम सभी प्रधानों नेदिन गुरुवार को गांव म्याऊं सचिवालय पर एक मीटिंग आयोजित की उस मीटिंग में अपनी मांगों को लेकर सभी प्रधानों ने पक्ष रखा प्रधानों ने बताया कि कुछ गांव में गायो को लेकर बहुत परेशानी हैं कुछ गांव में गौशाला बनी हुई है और कुछ गांव में गौशाला के लिए जमीन नहीं है सरकार गौशाला बनाने के लिए इन गांव में जमीन उपलब्ध कराएं जिससे गांव में गौशाला बनाई जाए गौशाला बनने के बाद जिन प्रधानों के यहां स्कूलों की बाउडी बॉल और टाइल्स का काम हो चुका है उनका वेतन जल्दी दिया जाए मनरेगा में ऑनलाइन हाजिरी लगाने का भी सरकार की तरफ से आदेश दिया गया है इस ऑनलाइन हाजरी को निरस्त किया जाए और हमारे बैठने के लिए विकासखंड म्याऊं में एक अलग कक्ष बनाया जाए जिससे हम लोग उस कक्ष में बैठकर अपने लिखा पढ़ी का काम कर सकें इन सभी मांगों को लेकर सभी प्रधानों ने दिन गुरूवार को खंड विकास अधिकारी म्याऊं अनिरुद्ध मिश्रा को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है और अपनी मांगों को पूरा करने के लिए कहा है इस मौके पर प्रधान कुवरपाल कश्यप, चितरी प्रधान आफाक अहमद, रिठिया प्रधान सबले खाॅ, कलईया खेडा प्रधान चरण सिंह, गूरा बरेला प्रधान नितिन पटवा, विगोरा गौसगंज प्रधान वकील, बृजेश सिंह, नरोत्तम सिह अन्य गांव के प्रधान इस मीटिंग में मौजूद रहे#
No comments