#रिपोर्टर:- कमल सिंह- बदायूँ: अलापुर- कस्बा अलापुर में साप्ताहिक बंदी का दिखा असर#
#रिपोर्टर:- कमल सिंह- बदायूँ: अलापुर- कस्बा अलापुर में साप्ताहिक बंदी का दिखा असर#
#बदायूँ: अलापुर- दिन गुरुवार को कस्बा अलापुर में साप्ताहिक बंदी का दिन था इसको लेकर साप्ताहिक बंदी का असर देखने को मिला कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी मनोज कुमार का शीतकालीन को लेकर हर कस्बे की साप्ताहिक बंदी का दिन निर्धारित कर एक आदेश दिया था जिसमें कस्बा अलापुर में दिन गुरुवार को साप्ताहिक बंदी का दिन था जिसमें आज मेन बाजार के लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखी कुछ लोगों ने अपनी दुकानें खोली उन दुकानों को बंद कराने के लिए नगर पंचायतअलापुर की टीम और पुलिस की टीम ने घूमकर खुली हुई दुकानों को बंद कराया और उन दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर यह दुकाने द्वारा खुली हुई मिली तो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जिसकी जिम्मेदार वह खुद स्वयं होंगे नगर पंचायत आलापुर की टीम और पुलिस टीम को मेन बाजार, मेन रोड, त्रिपोलिया चौराहा, चांदनी चौक चौराहा पर घूमते हुए दुकानों को चेक किया और खुली हुई दुकानों को बंद करवाया इससे सभी दुकानदारों में हड़कंप मच गया और जिन लोगों की दुकानें खुली थी उन्होंने अपनी दुकानें बंद कर दी सभी दुकानदारों को हिदायत देकर दुकानें बंद करवाई गई#
No comments