Breaking News

#रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- उरई: जालौन- डीएम की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार हुई#


#रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- उरई: जालौन- डीएम की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार हुई#

#उरई: जालौन- जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में एम. डी. ए. कार्यक्रम 2023 के सफल संचालन हेतु प्रथम जिला समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में डा. एन. डी. शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा एम. डी. ए. कार्यक्रम के बारे में सारगर्भित प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुये फाइलेरिया कार्यक्रम के आयोजन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। डा. अरविन्द भूषण अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वी. बी. डी. के द्वारा एम. डी. ए. कार्यक्रम के बारे में सामु/ प्रा.स्वा. केन्द्रो से आये हुये चिकित्सा अधीक्षक प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु दिशा निर्देश दिये। इसके उपरान्त पाथ संस्था से डा. अनिकेत आरएनटीडीओ जालौन द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया। जीएस स्वर्णकार जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा कार्यक्रम के आयोजन हेतु बताया गया कि जनपद की 1943332 जनसंख्या में एमडीए कार्यक्रम 10 फरवरी से 27 फरवरी 2023 तक डीईसी व एल्बेन्डाजोल दवा खिलाने हेतु 1551 टीमे गठित की गई है जिसमें 3102 ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर लगाये गये है जिसमें आशा, ऑगनबाडी कार्यकत्री, स्वयं सेवी कार्यकर्ता कार्य करेगें। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन. डी. शर्मा, डा. अविनाश बनौघा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय पुरुष उरई, डा. संजीव गुप्ता एम. एस. मेडिकल कालेज उरई, आनन्द द्विवेदी एई यूपीआईडी, डा. प्रेम प्रताप जिला कार्यक्रम प्रबन्धक एनएचएम, श्री विमला पति ईओ नगर पालिका परिषद, अनूप तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी, एवं समस्त चिकित्सा अधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, भावना वर्मा बायोलॉजिस्ट, अजब सिंह सहायक मलेरिया अधिकारी आदि उपस्थित रहें#

No comments