#हरदोई:- डीआईओएस ने कंट्रोल रूम से न जुड़ने वाले यूपी बोर्ड के नौ परीक्षा केंद्रों को भेज नोटिस#
#हरदोई:- डीआईओएस ने कंट्रोल रूम से न जुड़ने वाले यूपी बोर्ड के नौ परीक्षा केंद्रों को भेज नोटिस#
#हरदोई: यूपी बोर्ड की परीक्षा की तारीख पास आ रही है, जबकि अभी तक कई परीक्षा केंद्र कंट्रोल रूम से जुड़े नहीं हैं। लापरवाही बरतने वाले नौ परीक्षा केंद्रों को नोटिस जारी हुआ है। डीआईओएस वीके दुबे ने इन सभी से जीआईसी के कंट्रोल रूम से न जुड़ने का कारण पूछा है। बोर्ड परीक्षा में 143 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें से 134 परीक्षा केंद्र कंट्रोल रूम में जुड़ गए पर 9 परीक्षा केन्द्र जुड़ नहीं पाए। परीक्षा 16 फरवरी से शुरूढ इस हइसके पहले ही कर्मचारियों की डयूटी लगाकर कम्प्यूटर का संचालन किया जाना है। इसके अलावा कंट्रोल रूम में सभी केंद्रों को एक साथ जोड़ कर परीक्षण भी कराया जाना है। अगर किसी परीक्षा केन्द्र पर कोई तकनीकि समस्या आती है, तो उसको दूर किया जाएगा। कंट्रोल रूम प्रभारी राज किशोर राठौर ने बताया कि अभी तक 9 परीक्षा केन्द्र कंट्रोल रूम से नही कनेक्ट हो पाए हैं, जल्द ही कनेक्ट कर लिया जाएगा#
No comments