#हरदोई:- शास्त्रीय गायन की खयाल विधा में प्रादेशिक प्रतियोगिता में अव्वल रही अनुषा हासिल किया सम्मान#
#हरदोई:- शास्त्रीय गायन की खयाल विधा में प्रादेशिक प्रतियोगिता में अव्वल रही अनुषा हासिल किया सम्मान#
#हरदोई: उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा आयोजित शास्त्रीय संगीत की का खयाल गायन विधा के बाल वर्ग की प्रतियोगिता में जनपद की अनुषा त्रिवेदी ने उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान पाकर गौरवांवित किया है। जनपद व प्रदेश के विभिन्न मंचों पर अनुषा ने इसके पूर्व भी अपनीट उपस्थिति दर्ज़ कराई है और ढेरों अवार्ड्स अपने नाम किए हैं। अनुषा आर आर कॉलेज के शिक्षक श्याम नारायण त्रिवेदी व बेसिंक शिक्षा विभाग में शिक्षिका अंजू त्रिवेदी की बेटी हैं और उनका सपना पार्श्वगायिका बनने का है। उन्होंने सफ़लता का श्रेय माता पिता व गुरुजनों को दिया है#
No comments