#हरदोई:- टड़ियावां- कप्तान के निर्देशानुसार टड़ियावां पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान#
#हरदोई:- टड़ियावां- कप्तान के निर्देशानुसार टड़ियावां पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान#
#हरदोई: टड़ियावां- पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशन पर एवं क्षेत्राधिकारी हरियावां के कुशल सर्वेक्षण में थाना टड़ियावां प्रभारी निरीक्षक नित्यानंद सिंह ने पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के इटौली तिराहा व टड़ियावां चौराहा पर सोमवार के दिन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें उन्होंने हेलमेट ना पहनने वाले लोगों का चालान किया और आगे से हेलमेट लगाने की नसीहत दी एवं कागजात चेक किए, साथ ही चार पहिया वाहनों पर सीट बेल्ट ना लगाने वालों का चालान करते हुए उन्हें आगे से सीट बेल्ट लगाकर चलने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा 20 लोगों का हेलमेट ना होने से ऑनलाइन चालान किया गया। इस मौके पर एस आई संतोष कुमार, एस आई हरिकेश बहादुर, हेड कांस्टेबल मोती कुशवाहा, देवेंद्र नाथ पटेल, सौरभ शर्मा, रामकृष्ण मिश्रा आदि मौजूद रहे#
No comments