Breaking News

#हरदोई:- अहिरोरी- प्राथमिक विद्यालय वाजिदपुर में अव्यवस्थाओं का बोलबाला- विभागीय अधिकारी जिम्मेदार बने अनजान#


#हरदोई:- अहिरोरी- प्राथमिक विद्यालय वाजिदपुर में अव्यवस्थाओं का बोलबाला- विभागीय अधिकारी जिम्मेदार बने अनजान#

#हरदोई: अहिरोरी- लगभग 20 वर्ष पूर्व से अधूरे पड़े अतिरिक्त कक्ष चिड़ा रहे मुंह-विभागीय जिम्मेदारों की कब पड़ेगी इस ओर नजर, विद्यालय में अर्धनिर्मित पड़े कक्षों के अभाव के चलते बच्चों को पढ़ना पड़ रहा बगैर कक्षों के, उत्तरप्रदेश सरकार शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए सर्व शिक्षा अभियान, स्वच्छता कायाकल्प के तहत होने वाले कार्य, बच्चों कि किताबों व ड्रेस पर पानी की तरह पैसा बहा रही है। लेकिन शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों की उदासीनता से सरकार की मंशा पर साफ- तौर पर पानी फिर रहा है। हम बात कर रहे हैं विकास खंड अहिरोरी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय वाजिदपुर की। जहां योगी सरकार की धारातलीय योजनाओं का स्याह सच दिखा। गुणवत्ता को लेकर बड़े-बड़े दावे धरातल पर साफ-तौर पर फेल दिखा। विद्यालय के अंदर नजारा देखते ही बनता था। विद्यालय परिसर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर, प्रधानाध्यापक कक्ष के पास गंदगी का जमावड़ा बच्चों के कक्षों में गंदगी देखने को मिली। परिसर में बच्चों की सुविधा के लिए बनाए गए सुलभ शौचालय में गंदगी का अंबार व सुलभ शौचालय के बाहर टूटी पड़ी पानी की टोटीयां मुंह चिढ़ा रही थी। विद्यालय परिसर में 1:30 बजे बच्चे पढ़ने के बजाय खेलते नजर आए। विद्यालय में कक्षों की कमी के अभाव के चलते चलते कुछ बच्चे पटियों पर बैठे मिले। जब इन बिंदुओं पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया विद्यालय में 3 लोगों का स्टाफ है सहायक अध्यापिका अर्पिता छुट्टी पर है। विद्यालय में कक्षों की कमी के चलते बच्चे बाहर बैठने के लिए विवश है। हमारे विद्यालय में नामांकन ज्यादा है कक्षा कक्ष कम है अतिरिक्त कक्षा कक्ष अधूरे पड़े हैं। जिसमें तीन कक्षा कक्ष व एक संकुल कक्ष है इन कक्षों का निर्माण लगभग 20 वर्ष पूर्व कराया गया था।जिसको सही कराने के लिए विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार लिखित रूप से सूचनाएं दी। सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय मैं तैनात जे.ई. दिलीप शुक्ला कार्य कराने के लिए आश्वस्त भी किया था।कि अतिरिक्त ग्रांड जारी होते कार्य पूर्ण कराया जाएगा। प्रधानाध्यापक ने मांग की है कायाकल्प के तहत कक्षा कक्षों का जल्द से निर्माण कराया जाए।विद्यालय विकास कार्य योजना में कायाकल्प के तहत इसे शामिल कर अधूरे पड़े कक्षों का निर्माण कराया जाए। विद्यालय में गंदगी साफ सफाई को लेकर बताया सफाई कर्मी नियमित ना आने के कारण विद्यालय में गंदगी पनप रही है। जिम्मेदार प्रधान से कई बार कहा भी है। प्रधान संजय ने ग्राम पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मी सुरेंद्र के बारे में बताया कि मैंने कई बार सफाई को लेकर कहा है मगर समय से कार्य नहीं करते हैं और लोगों से अपने ट्रांसफर करवाने की बात करने लगते हैं। अतिरिक्त अर्ध निर्मित पड़े कक्षों पर खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया इसकी एक आध दिन में जानकारी करके बताएंगे। स्कूलों में इस समय मरम्मत कार्य की डिमांड मांगी भी गई है।जिसके चलते कार्य पूर्ण होना भी चाहिए है। इस संबंध में जानकारी के लिए बीएसए का सीयूजी नंबर लगाने पर कॉल रिसीव नहीं हुआ। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा इस विद्यालय को जमिनीय तौर पर अमलीजामा कब तक पहनाएंगे जिम्मेदार#

No comments