Breaking News

#हरदोई:- पाली- शहीद आबिद खां मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में टाइगर क्रिकेट क्लब ने मारी बाजी#


#हरदोई:- पाली- शहीद आबिद खां मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में टाइगर क्रिकेट क्लब ने मारी बाजी#

#हरदोई: पाली नगर के कबराह वाले बाग में आयोजित शहीद आबिद खान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में टाइगर क्रिकेट क्लब ने हुसैनी क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से हरा दिया।फाइनल मुकाबले के मैन ऑफ द मैच टाईगर क्रिकेट क्लब के आक्रामक बल्लेबाज अमान रहे। टूर्नामेंट के आयोजक शमशेर नियाजी ने बताया के जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट में और टीमों ने प्रतिभाग किया था आज खेले गए इस फाइनल मुकाबले में टॉस हुसैनी क्रिकेट क्लब के कप्तान सलमान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।  हुसैनी क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 96 रन बनाए हुसैनी के बल्लेबाज अनस ने सबसे जायदा 11 गेंदों पर 29 रनों की आक्रामक पारी खेली। जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइगर क्रिकेट क्लब के ओपनर बल्लेबाज अमान की धुआंधार बल्लेबाजी की बदौलत 11 ओवर में 5 विकेट खोकर फाइनल मैच जीत लिया। अमान ने 33 गेंदों 63 रनों की आक्रामक पारी खेली जिसमें उन्होंने 6 छक्के भी लगाए। टूनामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज अमान और सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज मुन्ना को भी पुरस्कृत किया गया। मैच के समापन के बाद सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया इस अवसर पर कामरान खान, रफाकत मलिक, बाहिद मलिक, मासूक मलिक मौजूद रहे#

No comments