#हरदोई:- कछौना- ग्रामीण क्षेत्र में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन, युवाओं को प्रतिभा निखारने का मिल रहा मंच#
#हरदोई:- कछौना- ग्रामीण क्षेत्र में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन, युवाओं को प्रतिभा निखारने का मिल रहा मंच#
#हरदोई: कछौना- विकास खण्ड कछौना के ग्राम दर्शन खेड़ा में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता डा० नृपेन्द्र वर्मा ने फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता डॉ० नृपेंद्र वर्मा ने कहा क्रिकेट को माइंड गेम भी कहा जाता है। इसलिए क्रिकेट खेलने से सिर्फ शारीरिक विकास ही नहीं होता बल्कि मानसिक विकास भी होता है। इस खेल में कद काठी ज़्यादा मायने नहीं रखता बल्कि फिटनेस के साथ परिपक्वता मायने रखता है। जब आप बैटिंग कर रहे हो तो बॉलर के फुल प्लानिंग के साथ किये गए बॉल को चंद सेकंड में आप कैसे रियेक्ट करते हैं ये मायने रखता है। जब आप गेंदबाजी कर रहे हैं तो सामने वाले बैट्समैन के दिमाग़ को पढ़कर बॉल के साथ किस तरह नियंत्रण स्थापित करते हैं ये मायने रखता है। जब किसी बैट्समैन के द्वारा हवा में शॉट खेला गया हो और आप उसके नीचे हो,उस वक़्त बॉल पर कब तक आपकी नजर टिकी रहती है वो मायने रखता है।क्रिकेट मैच को देखने में जितना मजा आता है, उतना ही फायदा इस खेल को खेलने होता है। कैलोरी बर्न होती है। क्रिकेट एक बेहतर कार्डियो एक्टिविटी है और ये कैलोरी बर्न करने वाला एक बढ़िया खेल है। क्रिकेट के मैदान पर आपको बोलिंग, हिटिंग, थ्रोविंग और कैचिंग आदि काम करने से मांसपेशियां मजबूत होती हैं।उद्घाटन मैच कलौली और खजोहना टीम के बीच खेला गया। जिसमें कलौली टीम के कप्तान सचिन ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 106 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे खजोहना की टीम ने 7 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच के हीरो मैन ऑफ द मैच आलोक को चुना गया। जिन्होंने 39 रनों की पारी खेली और गेंदबाजी में 3 विकेट लिए। टूर्नामेंट का आयोजन जिला पंचायत सदस्य विजय पासी व कौशल वर्मा, अखिलेश वर्मा, धर्मेश वर्मा, सूरज वर्मा, विनय वर्मा के द्वारा किया गया। वहां पर उपस्थित चंद्रेश वर्मा, नवाबू, विशाल वर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे#
No comments