#हरदोई:- माधोगंज- आर्ट, क्राफ्ट, साइंस प्रदर्शनी एवं भव्य मेले का आयोजन#
#हरदोई:- माधोगंज- आर्ट, क्राफ्ट, साइंस प्रदर्शनी एवं भव्य मेले का आयोजन#
#हरदोई:- माधोगंज- आर्ट, क्राफ्ट, साइंस प्रदर्शनी एवं भव्य मेले का आयोजन#
#हरदोई: माधोगंज- लखनऊ पब्लिक स्कूल शाखा माधोगंज मे आर्ट्, क्राफ्ट, साइंस प्रदर्शनी एवं मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारम्भ मुख्यअतिथि क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशू ने माँ सरस्वती का पूजन करके किया। इस अवसर पर पूर्व एम एल सी एवं विद्यालय के महाप्रवंधक डा0 एस पी सिंह, प्रबंधक कान्ति सिंह, व थाना प्रभारी सुब्रत नारायण एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।साइंस प्रदर्शनी मे विद्यालय के बच्चों ने तरह -तरह के उपकरण बनाये, जैसे एंटी स्लीप अलार्म,कक्षा 11के अभय गुप्ता, अभिनव प्रताप सिंह, ह्यूमन फॉलोइंग रोबोट, कक्षा 11के उत्कर्ष सिंह, काशिफ सिद्दीकी, निखिल कुमार सिंह, अंशिका बाजपेई एसिड रेन मॉडल साक्षी कुशवाहा ने, सेनिटाइजर मशीन कक्षा 8 के प्रखर कुशवाहा, अंशुल पाल स्केल्टर उपकरण, कक्षा 5 के अंश और पार्थ ने सुन्दर प्रस्तुति की। ए सी डी एस एनिमल क्रॉप डिफेन्सिव सिस्टम, कक्षा 11के निखिल शुक्ला ने ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट, क्विस बोर्ड, कुशाग्र द्वारा, होलोग्राम, कक्षा 8के अभिनव पाल द्वारा न्यूटन सर्किल, कक्षा 9 की दीक्षा सिंह ने सुन्दर प्रस्तुति की। इंफिनिटी वेल कक्षा 8 की इशिका रस्तोगी स्मोक अबसर्वर, सुमेधा वशिष्ठ समीर दिव्यांशू द्वारा एस टी पी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट यह उपकरण गंदे पानी को साफ करता है अंशिका प्रांजल, सजल द्वारा निर्मित किया गया, छोटे- छोटे बच्चों द्वारा तैयार किये गये क्राफ्ट सेंटाक्लाज, निगरानी घर डाकघर राधाकृष्णकी पेंटिंग की प्रदर्शनी की गयी रानी लक्ष्मी बाई की अनन्तगाथा को प्रदर्शित करने वाला सेल्फी प्वाइंट मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा विद्यालय के महाप्रबंधक डा एस पी सिंह, कान्ति सिंह, क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशू, प्रधानाचार्य के के शर्मा ने बच्चों सें उपकरण के कार्य के बारे मे भी जानकारी ली, और बच्चों को प्रोत्साहित किया एवं उन्हें शुभकामनाए दी, विद्यालय प्रांगण मे रीगल हाउस, लिबर्टी, डिग्रीनिटी एवं नोबल हाउस द्वारा चाट पकोड़ी, अइसक्रीम मोमोज, चाउमीन बर्गर बतासे कवाब पराठा, फिंगर, छोला भटूरा इत्यादि के स्टाल लगाये गये, बच्चों एवं अभिवावको ने जमकर मेले का आनन्द लिया खाने पीने के स्टालो पर जमकर भीड़ देखने को मिली, एवं बच्चो ने गेम्स का भी लुफ्त उठाया, बच्चों के साथ अभिवावको के चेहरे पर ख़ुशी की लहर दिख रही थी, विद्यालय के मुख्यद्वार पर बच्चों द्वारा सुन्दर रंगोली बनाई गयी, विद्यालय के महाप्रवंधक डा एस पी सिंह, प्रवधक कान्ति सिंह ने आर्ट क्राफ्ट एवं विज्ञान प्रदर्शनी के सभी बच्चों को बधाई दी कहा प्रधानाचार्य के के शर्मा की प्रेरणा एवं शिक्षक, छात्र- छात्राओं के कठिन परिश्रम सें ऐसे कार्य सफल हो पाते है डा एस पी सिंह ने विद्यालय के ऐसे सफल प्रोग्राम के लिए छात्र, छात्राओं शिक्षकों, एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्यो को शुभकामनाए दी, प्रधानाचार्य के के शर्मा ने आये हुए सभी अतिथियों, अभिवावको एवं गणमान्य ब्यक्तियो का आभार ब्यक्त किया#
No comments