#हरदोई:- शाहाबाद- दस हजार का इनामिया गिरफ्तार, भेजा गया जेल#
#हरदोई:- शाहाबाद- दस हजार का इनामिया गिरफ्तार, भेजा गया जेल#
#हरदोई: शाहाबाद- सर्किल के अंतर्गत मंझिला पुलिस ने दस हजार के फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। प्रभारी निरीक्षक धर्मदास सिद्धार्थ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण ब अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान में रविवार को एक दस हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। थाना क्षेत्र के ग्राम करावा निवासी भूपेंद्र उर्फ भव्वे पुत्र जगदेव सिंह पर मझिला थाने में कई अपराध दर्ज हैं। वो मुकदमे में काफी समय से फरार चल रहा था।पुलिस अधीक्षक हरदोई की ओर से भूपेंद्र पर दस हजार का इनाम घोषित किया गया था।मुखबिर की सूचना पर कुसुमा नहर पुलिया के पास से मनोज यादव उप निरीक्षक कांस्टेबल प्रतीक मनीष आदि ने घेराबंदी कर इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।अभियुक्त को जेल भेजा गया है#
No comments