#हरदोई:- अहिरोरी- ख़बरें प्रकाशित होते ही जिम्मेदारों ने दिया ध्यान,कराए जा रहे निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष रख रहे ध्यान#
#हरदोई:- अहिरोरी- ख़बरें प्रकाशित होते ही जिम्मेदारों ने दिया ध्यान,कराए जा रहे निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष रख रहे ध्यान#
#हरदोई: अहिरोरी- जिला अधिकारी के दिशा- निर्देश को ध्यान में रखते हु९ए जिम्मेदारों द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष तौर पर रखा जा रहा ध्यान। आपको बताते चलें विकासखंड अहिरोरी में पड़ने वाला 84 कोसीय परिक्रमा संपर्क मार्ग घनश्याम नगर, बरौली, गोवर्धनपुर, गोपालपुर साखिन जाने वाले रास्ते पर बरौली गांव के बाहर क्षतिग्रस्त पड़ी कई वर्षों से पुलिया व गोवर्धनपुर में हाल में ही आरसीसी रोड व नाली मरम्मत निर्माण कार्य ठेकेदारों के द्वारा कराया जा रहा था।लेकिन निर्माण कार्य निर्धारित मापदंड के तहत नहीं कराये जाने को लेकर वहां के ग्रामीणों ने मीडिया से मुखातिब होते हुए विरोध जताया था। मानक बिहीन सामग्री व पीला ईटा उपयोग होने की बात कही थी। जिसको लेकर जनपद की इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया ने बड़े पैमाने पर इस ख़बर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होते ही जिम्मेदारों द्वारा इस मामले पर तत्काल ध्यान दिया। जिसका असर रविवार को साफ- तौर पर देखने को भी मिला। फिलहाल इस मामले को लेकर पहले से ही यहां निर्माण कार्य की देखभाल करने वाले ठेकेदार व जे.ई. शेखर चंद्र जोशी ने निर्माण कार्य को लेकर आश्वासन दिया था। निर्माण कार्य मैं हुई अनियमितताओं में सुधार किया जाएगा। जिसका साफ- तौर पर अब असर दिखाई देने लगा है। बीते शनिवार को जब मीडिया टीम उसी 84 कोसीय संपर्क- मार्ग पहुंची तो मौके पर देखा वहां के जिम्मेदारों द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए विशेष तौर पर बरत रहे सावधानियां। बरौली गांव के बाहर पुलिया, गड़ीहार पुलिया पर कराए जा रहे कार्य में मानक स्तर की सामग्री व अच्छी क्वालिटी ईटा का अब हो रहा उपयोग। उसी मार्ग पर आगे पड़ने वाला ग्राम गोवर्धनपुर में आरसीसी रोड व नाली निर्माण कार्य में छुटे गड्ढे पर मिट्टी का भरान व टूटी हुई नाली मरम्मत निर्माण कार्य सही से कराया जा रहा है। निर्माण कार्य कर रहे राज्य मिस्त्री मुतान व वहां पर मौजूद मेट धर्मेंद्र ने बताया कार्य में तीन- एक का मसाला लगाया जा रहा है जिससे किए हुए निर्माण कार्य में काफी मजबूती मिलेगी। मार्ग पर आवागमन करने वाले राहगीरों व श्रद्धालुओं को परिक्रमा के दौरान परेशानियों का सामना ना करना पड़े#
No comments