Breaking News

#हरदोई:- जय भोले सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाई संत रविदास जी की जयंती#


#हरदोई:- जय भोले सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाई संत रविदास जी की जयंती#

#हरदोई: आज जय भोले सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाई संत रविदास जयंती समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र राठौर जी ने बताया की संत रविदास जी के लिए कर्म ही पूजा थी वह बाहरी दिखावे और आडंबर की बजाए सिर्फ गुणों को सम्मान देने की बात करते थे मन चंगा तो कटौती मैं गंगा उन्हीं की कहावत है जिसका मतलब है कि अगर हमारा मन शुद्ध है तो ईश्वर हमारे हृदय में ही निवास करते हैं वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र गुरु जी ने बताया कि हमें हमेशा अच्छे कर्म में ही लगे रहना चाहिए और कभी भी कर्म के बदले मिलने वाले फल की आशा नहीं छोड़नी चाहिए वहां हमारी समिति सारे धर्मों के महापुरुषों का सम्मान करती है वाह हमारी समिति ने जात पात के बंधन को तोड़ कर एक नई दिशा में काम कर रही है समाजसेवी राम सिंह राठौड़ बताया की आओ हम सबको मिलकर महापुरुषों के दिखाए हुए रास्ते पर चलकर समाज में एक नई रोशनी का निर्माण करें इस मौके पर लालाराम दीक्षित राजेंद्र गुरु जी अनिल गुरुजी राम सिंह राठौर मयंक राजपूत शिवदयाल राठौर साकिब खान आदि लोग मौजूद रहे#

No comments