Breaking News

#फर्रुखाबाद:- अतर सिंह कटियार बने छठी बार अध्यक्ष#


#फर्रुखाबाद:- अतर सिंह कटियार बने छठी बार अध्यक्ष#

#फर्रुखाबाद: तहसील सदर बार एसोसिएशन के चुनाव में अतर सिंह कटियार छठी बार अध्यक्ष बने हैं। श्री कटियार ने सत्येंद्र को 32 वोटों से हराया है। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अतर सिंह कटियार को 57 फरहत अली खां को 12 एवं सत्येंद्र सिंह शाक्य को 25 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी रविनेश चंद यादव को वोट 45 योगेश चंद दीक्षित को 47 वोट मिले। सचिव पद के प्रत्याशी अतुल कुमार मिश्रा 52 वोट व जनार्दनदत्त राजपूत को 40 वोट मिले।संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी संजय चावला को 28 वोट सुनील कुमार सक्सेना को 09 वोट एवं विकास सक्सेना को 56 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमित कुमार को 70 वोट वजगवीर सिंह कुशवाह को 22 वोट मिले। प्रकाश कुमार द्विवेदी ऑडिटर पद के लिए एवं आधा दर्जन कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए आशुतोष कुमार कटियार, अजय प्रताप सिंह, ओमप्रकाश सिंह, रुकमंगल सिंह चौहान, उमेश कुमार सारस्वत एवं वेद प्रकाश निर्विरोध विजयी हुये थे। सभी प्रत्याशियों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया तथा उन्हें विजयी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद कनौजिया सदस्य प्रवीन चंद सक्सेना, वेद प्रकाश अवस्थी, अनीश सिंह व रामसनेही उर्फ मुन्ना यादव एडवोकेट ने मतपत्रों की गिनती कराई और विजई प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की#

No comments