#हरदोई:- भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक हरदोई के मल्लावां में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने की#
#हरदोई:- भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक हरदोई के मल्लावां में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने की#
#हरदोई:- भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक हरदोई के मल्लावां में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने की#
#हरदोई: जिसमें जिला प्रभारी के साथ सभी मंत्री, विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के पहले सत्र का उद्घाटन करते हुए जिला अध्यक्ष ने बताया कि बीते वर्षों में भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों और कार्यों का परिणाम है कि जनता ने हाथों हाथ लेते हुए पार्टी को गांव की पंचायत से लेकर देश की पंचायत में पूर्ण बहुमत के साथ पहुंचाने का काम किया है। कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत और समर्पण ने भाजपा को एक प्रदेश से आज देश की पार्टी बना दी। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए विपक्ष एक बार फिर जनता को भरमाने के लिए कुचक्र रचने लगा है, पर भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के आशिर्वाद से यह कुचक्र टूटेगा और एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा का कमाल खिलेगा। कार्यसमिति के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिले के प्रभारी प्रकाश पाल ने कार्यसमिति को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार भारतीय संस्कृति और सभ्यता का डंका पूरे विश्व में बजाने का काम कर रही है उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना में 46.50 लाख आवासों का निर्माण सहित 2.61 करोड़ शौचालय निर्माण तथा हर घर नल से जल उपलब्ध उपलब्ध कराया गया है जिला प्रभारी ने कहा बिना सुरक्षा के विकास संभव नहीं है प्रदेश में कानून का राज स्थापित हुआ भ्रष्टाचार जातिवाद संप्रदायवाद और भाई भतीजावाद पर निर्णायक प्रहार किए जाने से आम जनता को अभूतपूर्व राहत मिली है अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने के लिए माफिया व अपराधियों पर कठोर कार्यवाही करते हुए उनकी कुल 44 अरब 59 करोड़ की अवैध संपत्ति भी जप्त की गई है मुख्य अतिथि ने कहा विपक्ष हर बार हार से हताश हो कर नकारात्मक राजनीति कर रहा है पिछले दिल्ली चुनाव के समय शाहीन बाग दिल्ली दंगा हो तत्पश्चात उत्तर प्रदेश में अन्य राज्यों के चुनाव के समय किसान आंदोलन हो अब आगामी राज्यों तथा 2024 लोकसभा चुनाव के पहले हिंदू सनातन धर्म ग्रंथों पर हमला करना जलाना विभिन्न अंतरराष्ट्रीय टूल किट के माध्यम से भारत की आर्थिक शक्ति पर चोट कर कैसे भारत को अस्थिर कर सकें इस दूषित मानसिकता से कार्य कर रहे हैं राष्ट्र के मान सम्मान से खिलवाड़ करने वाले निहित स्वार्थी व विपक्षी दलों द्वारा नकारात्मक राजनीति करने वालों को जनता पहचानती है और उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी देश की महान जनता अब भाजपा के साथ है और भाजपा जनता के साथ। कार्यसमिति की बैठक में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी के प्रभावकारी नेतृत्व में प्रदेश और देश विकास के नए कीर्तिमान बना रहा है। इन्वेस्टर समिट में प्रदेश के सुधरती कानून व्यवस्था और भयमुक्त माहौल का नतीजा है जिसमे निवेशकों ने अब तक उत्तर प्रदेश द्वारा निर्धारित लक्ष्य 10 लाख करोड़ के सापेक्ष 21 लाख करोड़ के एमओयू साइन कर लिया है और अभी 23 लाख करोड़ तक पहुंचने की संभावना है। उत्तर प्रदेश उद्योग और रोजगार का प्रमुख केंद्र बनने की राह पर आगे बढ़ रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी का नेतृत्व भारत की प्रगति में एक अभूतपूर्व परिवर्तन लेकर आया है।आज विदेशों में भारत विकास के विकास मॉडल की चर्चा होती है।लोकप्रियता का आलम यह है कि पीएम मोदी विश्व के सभी राजनीतिज्ञों को पछाड़ कर आगे निकल गए है।कार्यसमिति में केंद्रीय बजट के तमाम प्रावधानों तथा योजनाओं की चर्चा सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने की डाटा प्रबंधन एवं उपयोग विषय पर आईटी जिला संयोजक सौरभ सिंह ने वक्तव्य दिया#
#विभिन्न सत्रों का संचालन क्रमशः जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री जिला महामंत्री अजीत सिंह बब्बन ओम वर्मा अनुराग मिश्र ने किया#
#कार्यसमिति में प्रमुख रूप से विधायक मल्लावा आशीष सिंह आशु ने आए हुए पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया प्रमुख रूप से विधायक संडीला अलका अर्कवंशी जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमवती पीके वर्मा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक सिंह क्षेत्रीय मंत्री संजय गुप्ता क्षेत्रीय कार्यालय मंत्री विमल सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र श्री कृष्ण शास्त्री राम बहादुर सिंह सहित जिला पदाधिकारी सभी मोर्चा के जिलाध्यक्ष मंडल अध्यक्ष गण मंडल प्रभारी विभाग एवं प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मौजूद रहे#
No comments