Breaking News

#हरदोई:- कोथावां- कोथावां डाकघर के खातों का सत्यापन 8 मई से#


#हरदोई:- कोथावां- कोथावां डाकघर के खातों का सत्यापन 8 मई से#

#हरदोई: कोथावां- शाखा डाकघर का सत्यापन विभागीय प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है इस जानकारी के साथ केंद्रीय डाक निरीक्षक हरदोई ने बताया की सभी प्रकार के बचत खातों आरपीएलआई पॉलिसी का सत्यापन कराने के लिए 8 मई से 13 मई तक तिथि निश्चित की गई है इन कार्य दिवस में कोथावां पंचायत घर में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक पहुंचकर खाताधारक अपने खाते का सत्यापन करा लें 13 मई के बाद किसी प्रकार का कोई दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा डाक निरीक्षक अभिनव गुप्ता ने बताया अधिक जानकारी के लिए उनसे उनके रेलवे स्टेशन स्थित कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं#

No comments