Breaking News

#हरदोई:- बेनीगंज- आज होगा नगर निकाय चुनाव सम्पन्न, प्रत्याशियों की बंद होगी मतपेटियों में क़िस्मत#


#हरदोई:- बेनीगंज- आज होगा नगर निकाय चुनाव सम्पन्न, प्रत्याशियों की बंद होगी मतपेटियों में क़िस्मत#

#हरदोई: बेनीगंज- जिले की नगर पंचायत बेनीगंज में आज मतदाताओं द्वारा प्रत्याशियों को मतदान किया जाएगा। जिसमें लगभग 9 हजार के आसपास मतदाता अपने मनचाहे प्रत्याशियों को मतदान करेंगे और अपना नगर अध्यक्ष एवं सभासद चुनेंगे#

#जानकारी के मुताबिक कुछ जानकार मतदाताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि बेनीगंज नगर पंचायत में नगर अध्यक्ष पद के 2 प्रत्याशियों बीच घमासान होगा। जिसमें भाजपा समर्थित प्रत्याशी शिवप्यारी अंजाना पत्नी स्वर्गीय राम लखन अंजाना एवं सपा समर्थित प्रत्याशी सविता देवी पत्नी मनीष कुमार मैदान में हैं। इस नगर पंचायत चुनाव के लिए चार केंद्रों में मतदान किया जाएगा। जिसमें शासन-प्रशासन की कड़ी निगरानी में नगरीय चुनाव संपन्न होगा, और आगामी 13 मई को मतगणना तक प्रत्याशियों की किस्मत मत बेटियों में बंद रहेगी#

#नगर के अनुभवी मतदाताओं का कहना है कि अब यह तो आगामी आने वाला समय ही बताएगा कि नगर अध्यक्ष का सेहरा किसके सर पर बंधेगा। मतदाताओं द्वारा किए गए मतदान के मुताबिक ही निर्णय किया जाएगा#

No comments