Breaking News

#हरदोई:- बेनीगंज- पाँच दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन#


#हरदोई:- बेनीगंज- पाँच दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन#

#हरदोई: बेनीगंज- जनपद के विकासखंड कोथावां क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मल्हपुर हत्या हरण तीर्थ समीप पंच दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्री लक्ष्मी नारायण भगवान, हनुमान जी एवं गणपति मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं राम कथा का आयोजन दिनांक 1 मई 2023 से 5 मई 2023 तक का होना सुनिश्चित है। जो कि कार्यक्रम विधि-विधान पूर्वक चल रहा है।आयोजक आचार्य पंडित श्रीकांत तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास खण्ड कोथावां के गाँव मल्हपुर में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राम कथा चल रही है। जिसमें प्रथम दिवस कलश यात्रा मल्हपुर से पौराणिक तीर्थ हत्या हरण से संपन्न हुआ। द्वितीय दिवस 2 मई 2023 अरणी मंथन एवं हवन का कार्य प्रारंभ हुआ एवं जलाअधिवास 3 मई 2023 को अन्नाअधिवास यज्ञ का कार्यक्रम 4 मई दिन बृहस्पतिवार को पुष्पा अधिवास फला अधिवास एवं 5 मई दिन सोमवार को भव्य शोभायात्रा मल्हपुर से नैमिषारण्य तीर्थ के लिए प्रस्थान करेगी। साथ ही 5 मई को सायं कालीन 3:00 बजे से भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी सादर आमंत्रित हैं। काशी विश्वनाथ से पधारे आचार्य अरुण मिश्र जी महाराज,आचार्य हरिओम शुक्ला, चंदन शर्मा एवं समस्त वैदिक मंडल एवं राम कथा मर्मज्ञ सावित्री मिश्रा, यज्ञ यजमान,हरी प्रसाद तिवारी, शिव प्रसाद तिवारी, शिवाकांत तिवारी, रमाकांत तिवारी, आचार्य पंडित श्रीकांत तिवारी, आनंद तिवारी कपिल तिवारी, केशवं तिवारी एवं समस्त तिवारी परिवार एवं ग्रामवासी क्षेत्रवासी आदि मौजूद रहे#

#आचार्य पंडित श्रीकांत तिवारी ने समस्त क्षेत्रवासियों से निवेदन करते हुए उक्त कार्यक्रम में पधारने के लिए करबद्ध प्रार्थनीय आमंत्रित किया है#

No comments