Breaking News

#हरदोई:- शिक्षक विपिन त्रिपाठी गिजू भाई बधेका राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित#


#हरदोई:- शिक्षक विपिन त्रिपाठी गिजू भाई बधेका राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित#

#हरदोई: बेसिक शिक्षा में नवाचार व नवीन सोच से बच्चों व समाज के बीच लोकप्रिय शिक्षक व कवि विपिन त्रिपाठी सहायक अध्यापक प्रा. वि. मुरलीगंज, टड़ियावां, हरदोई उत्तर प्रदेश को गिजू भाई बधेका राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया !ऑनलाइन इस समारोह का आयोजन स्कूल शिक्षा अकादमी केरल सरकार व टीम मंथन गुजरात की टीम व नेशनल मोटिवेटर स्पीकर /शिक्षक शैलेश प्रजापति द्वारा किया गया l प्रसिद्ध शिक्षाशास्त्री गिजू भाई बधेका मानवतावादी शिक्षा समर्थक, गुजराती भाषा के प्रसिद्ध लेखक व महान शिक्षाशात्री थे l उनकी स्मृति में दिए जाने वाले इस सम्मान हेतु विपिन त्रिपाठी का चयन विभिन्न मानदंडों पर खरा उतरने के बाद किया गया l आप द्वारा छोटे बच्चों की शिक्षा व प्रसन्नचित भयमुक्त शैक्षिक वातावरण हेतु दिए गए सुझाव काफी सराहे गए हैं#

No comments