Breaking News

#हरदोई:- शाहबाद- शादी की रस्में पूरी होने से पहले नव विवाहिता ने मतदान किया#

#हरदोई:- शाहबाद- शादी की रस्में पूरी होने से पहले नव विवाहिता ने मतदान किया#

#हरदोई: शाहबाद- कोतवाली क्षेत्र में शादी की रस्में पूरा होने से पहले नई नवेली दुल्हन ने सुबह बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद शादी की रस्में पूरी हुई। दूल्हे के साथ-साथ फेरे लिए, फिर बरात की विदाई हुई। नई नवेली दुल्हन की इस पहल की चर्चा क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे जिले में है#

#मिली जाकनारी के अनुसार, शाहाबाद कस्बे की रहने वाली अंजली मिश्रा की बरात बुधवार को बरात आई थी। गुरुवार को शादी की सभी रस्में चल रही थीं। इस बीच दुल्हन अंजली अपने पास के मतदान केंद्र कल्लू नगला पहुंची और वहां पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया

#इसके बाद घर गई जहां दूल्हे के साथ सात फेरे लेने के साथ शादी की सभी रस्में पूरी हुई। इसके बाद दुल्हन की विदाई के साथ बारात विदा हुई। अंजली मिश्रा की लोकतंत्र को मजबूत करने की इस पहल की प्रशंसा क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे जिले में हो रही है#

No comments