#हरदोई:- पाली- नगर पंचायत पाली में शांतिपूर्ण मतदान के साथ 71.82% हुई वोटिंग#
#हरदोई:- पाली- नगर पंचायत पाली में शांतिपूर्ण मतदान के साथ 71.82% हुई वोटिंग#
#हरदोई: पाली- निकाय चुनाव के लिए पाली नगर में प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद रहा मतदाताओं ने बड़े शांतिपूर्वक अपना मतदान किया नगर पंचायत में कुल 18372 वोट के सापेक्ष मतदान में कुल 13196 वोट पड़े ।शाम 6 बजे तक हुए मतदान में कुल 71.82% मतदान हुआ प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पांडे अपनी भारी-भरकम पुलिस टीम के साथ प्रत्येक बूथों पर जा जाकर मतदाताओं से शांति से मतदान करने की अपील करते देखे गए साथ ही सवायजपुर एसडीएम अभिषेक कुमार सिंह तहसीलदार अरुणिमा श्रीवास्तव पल-पल की गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर बनाए रहे यहां पर चुनाव बड़ी शांति पूर्वक संपन्न हुआ#
No comments