Breaking News

#हरदोई:- बेनीगंज- एचसीएल फाउंडेशन व पँख सोसायटी की टीम मिलकर ग्राम पंचयातो में करा रहीं नुक्कड़ नाटक#


#हरदोई:- बेनीगंज- एचसीएल फाउंडेशन व पँख सोसायटी की टीम मिलकर ग्राम पंचयातो में करा रहीं नुक्कड़ नाटक#

#हरदोई: बेनीगंज- स्वछ ग्राम परियोजना के अंतर्गत पँख सोसायटी व एचसीएल फाउंडेशन मिलकर ग्राम पंचायतों में दिल्ली से आई हुई नुक्कड़ नाटक की टीम के माध्यम से गावों की साफ सफाई, प्लास्टिक की बन्द करने व गोबर से जैविक खाद बनाने के लिए ग्राम वासियों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया#

#एचसीएल फाउंडेशन पंख सोसाइटी के आलोक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्राम वासियों को स्वच्छ ग्राम परियोजना के अंतर्गत जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में बृहस्पति को विकासखंड कोथावां की ग्राम पंचायत कुर्सी में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।जिसमें लगभग एक सैकड़ा से अधिक ग्राम वासियों ने प्रतिभाग किया तथा प्लास्टिक का योजना करने गांव में साफ-सफाई बरकरार रखने व गोबर से जैविक खाद बनाने के लिए शपथ ली।इसकी अध्यक्षता एचसीएल टीम से चंद्रमणि व पँख टीम से आलोक श्रीवास्तव ने की। चंद्रमणि से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसे नुक्कड़ नाटक लगातार एचसीएल की टीम की तरफ से गांव-गांव में करा कर जागरूक करती रहती है। जिससे गांव में वृहद रूप में परिवर्तन देखने को मिला है। इस मौके पर नुक्कड़ नाटक में गाँव के ही सूर्य प्रकाश, मिथलेश, रामरानी, रामदेवी, अशोक कुमार सहित तमाम ग्रामीण व नुक्कड़ नाटक की टीम से ऋषिकेश, योगवीर तथा शीतल आदि उपस्थित रहे#

No comments