#हरदोई:- शाहाबाद- सत्यपाल सिंह में आचार संहिता का खुला उल्लंघन शराब माफियाओं के हौसले बुलंद, प्रिंट से अधिक मूल्य में बेची जा रही शराब स्थानीय प्रशासन मौन#
#हरदोई:- शाहाबाद- सत्यपाल सिंह में आचार संहिता का खुला उल्लंघन शराब माफियाओं के हौसले बुलंद, प्रिंट से अधिक मूल्य में बेची जा रही शराब स्थानीय प्रशासन मौन#
#हरदोई: शाहाबाद- कोतवाली के कस्बे में आचार संहिता की खुले आम उड़ाई जा रही धज्जियां शराबबंदी के बावजूद शराब माफियाओं के हौसले बुलंद धड़ल्ले से बेची जा रही प्रिंट से अधिक मूल्य में शराब शराब बिकने की जानकारी पर शाहबाद के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश प्रसाद मिश्रा ने पत्रकारों की टीम के साथ टीम बनाकर पहुंचे और स्वयं शराब लेने के लिए ठेका संभा बाजार पहुंचे और वहां पर एक दुकान पर राहुल गुप्ता नाम का लड़का शराब ठेके के पीछे से एक घर से लाकर देता था।इसकी सही पुष्टि करने के लिए पत्रकार स्वयं उक्त दुकान पर जाकर और शराब की मांग की जिस पर उस दुकानदार ने राहुल को भेजा और राहुल ने पीछे बुलाकर दिनेश प्रसाद मिश्रा को दो बार में शराब के जोशीले जिनका प्रिंट ₹70 है उसको ₹110 प्रति पाउच के हिसाब से दिया पत्रकार ने राहुल और दिनेश मिश्रा पत्रकार शराब लेकर आए उक्त घटना कैमरे में कैद हुई वही दूसरा व्यक्ति जो सट्टा माफिया सुनील भी है और देखने में भगवा कलर के कपड़े पहने हुए हैं जब उससे शराब की सीसी मांगी गई तो वह लेने के लिए चला फिर उसको जानकारी हो गई कि पत्रकारों की टीम दाएं बाएं लगी हुई तो उसने शराब देने से मना कर दिया।सोचने वाली बात है कि आचार संहिता और प्रशासन के सख्त निर्देश हैं कि 3 दिन तक शराब की दुकानें बंद रहेगी शराब पूर्णतया प्रतिबंधित है लेकिन शराब माफियाओं के हौसले बुलंद ठेका का मेन गेट बंद होता है लेकिन दाएं बाएं उसके शराब बिक रही है अब देखना यह होगा कि खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन क्या कार्रवाई करता है#
No comments