#हरदोई:- शाहाबाद- साइकिल चोर सहित चोरी का सामान खरीदने वाले को भेजा जेल#
#हरदोई:- शाहाबाद- साइकिल चोर सहित चोरी का सामान खरीदने वाले को भेजा जेल#
#हरदोई: शाहाबाद- कोतवाली के आंझी चौकी पुलिस ने एक साइकिल चोर तथा चोरी की साइकिल खरीदने वाले दोनो को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की है#
#चौकी प्रभारी वीर पाल सिंह ने बताया कि महिपाल पुत्र विष्णु निवासी नगला गणेश ने रेलवे के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की साइकिल चुराई थी।जिसका प्रार्थना पत्र कर्मचारी द्वारा चौकी पर दिया गया था।पुलिस ने रामेश्वर पुत्र नत्थू निवासी सिकंदर पुर कल्लू और महिपाल को पुलिस ने साइकिल बरामद करते हुए गिरफ्तार किया है।महिपाल ने बताया साइकिल रामेश्वर के हाथ 300 रुपए में बेच दी थी।पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है#
No comments