Breaking News

#हरदोई:- माधौगंज- महिला शसक्तीकरण के तहत दिए सुरक्षा के टिप्स#

#हरदोई:- माधौगंज- महिला शसक्तीकरण के तहत दिए सुरक्षा के टिप्स#

#हरदोई: माधौगंज- महिलाओं के प्रति बढ़ते हुए अपराध को नियंत्रित करने के लिए शनिवार को महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण की बैठक की गई। जिसमें महिला आरक्षियों ने कानून, महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी#

#कस्बे के मोहल्ला किदवई नगर के जूनियर हाईस्कूल परिसर में मिशन शक्ति की प्रभारी महिला आरक्षी दिव्या द्विवेदी व आरक्षी दिव्या शुक्ला ने प्रदेश सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को स्वसुरक्षा के लिए जागरूक कर रही है। उन्होंने साइबर अपराध से बचाव के तरीके बताए।ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली बालिकाओ को किसी भी खतरे से निपटने के लिए सीयूजी नम्बर,1090, 112 पर डायल करने को कहा। सूचना मिलते ही पुलिस आपकी मदद के लिए तत्काल पहुंचेगी। महिलाओ की सुरक्षा के लिए पुलिस हर वक्त तैयार है। महिलाए मोबाइल पर किसी अनजान व्यक्ति से बात करने से परहेज करें। घर से लेकर विद्यालय तक आने जाने में किसी जाने व अनजाने व्यक्ति द्वारा अभद्र भाषा व व्यवहार करने पर माता पिता के साथ पुलिस को सूचित करें। संदिग्ध व्यक्ति द्वारा हरकत करने की कोशिश करे तो आसपास के दुकानदारों व मोहल्लेवासियों को खुलकर बताएं। इसके साथ ही महिला हेल्पलाइन के तहत तुरन्त शिकायत दर्ज कराएं। दूर दराज व एकांत रास्तों पर मोबाइल न होने पर चीखने चिल्लाने के साथ अन्य बचाव के फौरी तरीके बताए। सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री महिला सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन, ग्रामीण आजीविका मिशन, बैंक सखी,पोषण मिशन, मातृ वंदना योजना व मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना की जानकारी दी। इस मौके पर सभासद मो रईश, निहारिका बाजपेई, आरक्षी नेत्रपाल सिंह, महिला आरक्षी दिब्या शुक्ला आंगनवाड़ी कार्यकत्री सहित महिलाएं मौजूद रही#

No comments