Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- मां बेटे को दबंगों ने मारपीट कर किया घायल#

 


#हरदोई:- शाहाबाद- मां बेटे को दबंगों ने मारपीट कर किया घायल#

#हरदोई: शाहाबाद- के ग्राम हुंसेपुर में दबंगों ने मां बेटे को मार पीट कर घायल कर दिया।पीड़ित ने दबंगों के विरुद्ध कोतवाली शाहाबाद में प्रार्थना पत्र दिया है#

#कोतवाली शाहाबाद के ग्राम हुंसेपुर में राम प्रकाश पुत्र राम करन,मनीष पुत्र रामप्रकाश, बालस्टर पुत्र रामसनेही,महेंद्र पुत्र रामसनेही आदि अपने दरवाजे पर रास्ते का खंजड़ा उखाड़ कर मिट्टी डाल कर ऊंचा कर रहे थे।पड़ोस के अश्वनी पुत्र राम लडाइते  ने मना किया हमारी तरफ पानी भर जाएगा।इसी बात सेनाराज होकर चारों ने अश्वनी और उसकी मां को लाठी डंडों से मारा पीटा।कोतवाली पुलिस ने बताया कि प्रार्थना पत्र दिया गया है पुलिस जांच कर रही है#

No comments