लोगों को नशे से होने वाली शरीरिक एवं समाजिक हानियों प्रति जागरूक करेंः-एम.पी. सिंह
12 से 26 जून तक आयोजित होगें ‘‘नशा मुक्त भारत पखवाड़ा‘‘:- जिलाधिकारी
हरदोई। खोज जारी है। [संवाददाता :- ज्ञानेंद्र कुमार] जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में जनपद की समस्त तहसील, ब्लाक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर 12 से 26 जून 2023 तक ‘‘ नशा मुक्त भारत पखवाड़ा‘‘ का आयोजन किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास आदि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि तहसील एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के समन्वय तथा सरकारी विद्यालयों के छात्र- छात्राओं के माध्यम से नगरीय निकाय, तहसील, ब्लाक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर 12 से 26 जून 2023 तक रैलियों, सेमिनारों, कार्यशालाओं, पेटिंग, पोस्टर, वाद-विवाद, ई प्रतिज्ञा अभियानों द्वारा जनपदवासियों को नशा न करने की शपथ दिलाये और नशे से होने वाली शरीरिक एवं समाजिक हानियों प्रति जागरूक करें आदि का आयोजन करायें।
No comments