Breaking News

यू.आर.सी. पोर्टल पर पंजीयन कराने के सम्बन्ध मे हुयी बैठक

यू.आर.सी. पोर्टल पर पंजीयन कराने के सम्बन्ध मे हुयी बैठक
हरदोई। खोज जारी है। [ संवाददाता:- नाजिम सिद्दीकी] उपायुक्त उद्योग सुनील कुमार त्रिपाठी ने बताया है कि 01 जून से 15 जून 2023 तक यू.आर.सी. पोर्टल पर पंजीयन कराने के सम्बन्ध मे आज कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, मे अद्योहस्ताक्षरी की अध्यक्षता मे जनपद के व्यापारी संगठनों विमलेश कुमार दीक्षित, व्यापार मण्डल अध्यक्ष हरदोई, रामकुमार गुप्ता, मण्डी अध्यक्ष, रामशरन गुप्ता, उपायुक्त नवीन गल्ला मण्डी हरदोई एवं राजन द्विवेदी जिला महामंत्री उ.प्र. उद्योग व्यापार हरदोई के साथ विचार विमर्श किया गया। जनपद मे अधिक से अधिक यू.आर.सी. पोर्टल पर पंजीयन कराने हेतु लाख जैसे-5 लाख का निःशुल्क बीमा, टेण्डर में ई.एम.डी. छूट, एम.एम.स.एम.ई. नीति मे लाभ भारत सरकार की विभागीय खरीद मे कोटा आरक्षित एवं छूट एवं भुगतान लंबित होने पर फेसेलिटेशन कांउसिल द्वारा 18 प्रतिशत ब्याज सहित भुगतान की जानकारी उपलब्ध करायी गयी।
---------------------------

No comments