#हरदोई:- हरपालपुर- पत्नी का हत्यारोपी पति गिरफ्तार, भेजा गया जेल#
#हरदोई:- हरपालपुर- पत्नी का हत्यारोपी पति गिरफ्तार, भेजा गया जेल#
#हरदोई: हरपालपुर- कोतवाली क्षेत्र के भूपतिपुर नगला गांव में चार दिन पूर्व रविवार की देर रात संदिग्ध हालत में एक विवाहिता की मौत हो गई थी।मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति,सास-ससुर समेत आठ लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया था।बुधवार को पुलिस ने मृतका महिला के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया#
#जानकारी के अनुसार बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के डाभा गांव निवासी दाताराम ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर बताया था। उसकी बेटी अंजली की शादी 25 भी 2021 को हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के भूपतिपुर नगला गांव निवासी हीरा सागर उर्फ सुखदेव के साथ अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देकर की थी। अंजली के ससुरालीजन दहेज में बाइक व सोने की चेन की अतिरिक्त मांग को लेकर आए दिन मारपीट व प्रताड़ित करते थे।चार दिन पूर्व रविवार की देर शाम गंभीर हालत में अंजली को सवायजपुर सीएचसी ले जाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई थी।पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर मृतका अंजली के पति हीरा सागर,ससुर सुरेश,सास रन्ना देवर पारस,शीतल,जमुना सागर,धनीराम,अवधेश के खिलाफ दहेज हत्या में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। बुधवार को पुलिस ने थाना क्षेत्र के मलौथा तिराहे से मृतक महिला के पति हीरा सागर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है#
No comments