Breaking News

#हरदोई:- हरपालपुर- डीएमसी संजू कश्यप ने सीएचसी का किया निरीक्षण#


#हरदोई:- हरपालपुर- डीएमसी संजू कश्यप ने सीएचसी का किया निरीक्षण#

#हरदोई: हरपालपुर- यूनिसेफ की डीएमसी संजू कश्यप ने हरपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत चल रहे टीकाकरण का निरीक्षण बुधवार को ललुआमऊ गांव के केंद्र पहुंचकर किया।इस दौरान यूनिसेफ के बीएमसी से शादाब जैदी भी मौजूद रहे।जानकारी के अनुसार टीकाकरण के दौरान मौजूद आशा,आंगनबाड़ी और एनएम को उनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए और कहा गया कि सभी अभिलेखों को दुरुस्त रखा जाए। बुधवार को ब्लाक के अंतर्गत क्षेत्र के अनेक आंगनवाड़ी केंद्रों एवं उपकेंद्रो पर कैंप लगाए गए।संबंधित एएनएम,आशा बहू और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से गांव की दर्जनों गर्भवती महिलाओं व नौनिहालों को टिटनेस,गला घोंटू,दिमागी बुखार,पीलिया दि आदि 11 खतरनाक बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया#

No comments