मनरेगा के तहत कराए जा रहे कच्चे काम में लगाया जा रहा अड़ंगा...
मनरेगा के तहत कराए जा रहे कच्चे काम में लगाया जा रहा अड़ंगा...
गांव में कराए जा रहे चक मार्ग पर कच्चे कार्य में अराजक तत्व बने रोड़ा....
हरदोई। खोज जारी है। [ जिला संवाददाता:- पीयूष मिश्रा रौनक] अहिरोरी/हरदोई-विकासखंड अहिरोरी ग्राम पंचायत हॉस बरौली में मनरेगा द्वारा कराए जा रहे कच्चे चक मार्ग कार्य में गांव के ही लोग लगा रहे अड़ंगा। बताते चलें विकासखंड अहिरोरी की ग्राम पंचायत हॉस बरौली में कराए जा रहे कच्चे काम में व्यवधान उत्पन्न को लेकर मेट नीलम, राजेश सिंह,श्रीराम, नीरज मौर्य,भगवानदीन,ब्रजमोहन, अतुल,सरोजिनी ने प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग से फरियाद कि है जिसमें बताया है गांव में मिश्री मौर्य के घर से दिनेश सिंह के खेत तक चक मार्ग का कार्य मनरेगा द्वारा कराया जा रहा है कराए जा रहे कार्य में गांव के ही आसाराम पुत्र चीना द्वारा मार्ग को जोत रखा है जिससे कार्य को सुचारु ढंग से संपूर्ण कराने में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। काफी समझाने के बावजूद भी वह कार्य को आगे बढ़ने से रोक रहा है। जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही गांव के पूर्व प्रधान संतराम ने बताया हमारे कार्यकाल में चक मार्ग बना था। उसी पर कार्य कराया जा रहा है जो पूरा होना चाहिए। गांव के एक सुशील,लक्ष्मण,गंगाप्रसाद,रामसनेही सोमेंद्र,शिवराम सहित दर्जनों ग्रामीणों ने रुके हुए कार्य को पूर्ण कराएं जाने की मांग की है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह ने उपरोक्त मामले की जानकारी ना कहते हुए अपना पल्ला झाड़ा। वीडियो पंकज यादव ने बताया उपरोक्त मामले पर नायब तहसीलदार से बात हुई है। टीम गठित कर लीगल प्रोसेस के तहत पैमाइश कराए जाने की बात कही। मामले को लेकर मीडिया द्वारा सेक्रेटरी से जानकारी जुटाने की कोशिश की गई सेक्रेटरी फोन उठाना मुनासिब न समझा।
No comments