#हरदोई:- टड़ियावां- कोतवाल ने साइकल रैली निकालकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश#
#हरदोई:- टड़ियावां- कोतवाल ने साइकल रैली निकालकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश#
#हरदोई: टड़ियावां- विष्व पर्यावरण संरक्षण के तहत मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक टड़ियावां गंगेश शुक्ला के नेतृत्व में साइकल रैली निकाल कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक श्री शुक्ल की अगुवाई में थाना परिसर से रैली का शुभारंभ करते हुए टड़ियावां चौराहा से ब्लॉक व कस्वे में भृमण कर पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया गया।इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक ने सभी से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उन्हें संरक्षित करने की अपील की।इस मौके पर रैली में एस एस आई सन्तोष कुमार,हरिकेश सिंह,केजी पांडे आदि सहित थाने का पुलिस स्टाप मौजूद रहा#
No comments