Breaking News

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हड़कंप, परिजनों ने रंजिशन हत्या का लगाया आरोप

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हड़कंप, परिजनों ने रंजिशन हत्या का लगाया आरोप, शव कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी
 
हरदोई। खोज जारी है [ जिला संवाददाता पीयूष मिश्रा रौनक ]  पिहानी इलाके में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर में देखा गया। पत्नी के बाहर होने के चलते वह घर में अकेला रहता था। परिजनों ने मारपीट की रंजिश में हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक अधिक शराब पीने से उसकी मौत हुई है। बताया गया कि पिहानी कोतवाली क्षेत्र के मंसूरनगर निवासी 45 वर्षीय संजय प्रजापति घर में अकेला रहता था। उसकी पत्नी बाहर पढ़ाई कर रहे बच्चों के साथ रह रही हैं। शुक्रवार की सुबह संजय का शव उसी के बाथरूम के पास पड़ा हुआ देखा गया। जानकारी होते ही आस-पड़ोस रह रहे उसके घर-परिवार वाले दौड़ पड़े। उन्होंने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले संजय की गांव के कुछ लोगों के साथ मारपीट हुई थी, उन्ही लोगों ने हत्या को अंजाम दिया है। संदिग्ध परिस्थितियों में संजय की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि पिहानी कोतवाली क्षेत्र में एक युवक का घर में शव पड़ा मिला है। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है जबकि संजय शराब का आदी था। संभवत: इसी वजह से उसकी मौत हुई है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में विधिक कार्रवाई की जायेगी।

No comments