Breaking News

अराजकतत्वों ने तोड़ी अंबेडकर की प्रतिमा, लोगों में पनपा आक्रोश, पुलिस ने शांत कराकर लगवाई दूसरी प्रतिमा

अराजकतत्वों ने तोड़ी अंबेडकर की प्रतिमा, लोगों में पनपा आक्रोश, पुलिस ने शांत कराकर लगवाई दूसरी प्रतिमा
 
हरदोई। खोज जारी है। [ जिला संवाददाता पीयूष मिश्रा रौनक ] शहर कोतवाली इलाके में बाबा भीमराव अंबेडकर की अराजकतत्वों ने मूर्ति तोड़ दी। जिससे आसपास के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर दूसरी प्रतिमा को लगवाया है। पुलिस ने तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया गया कि शहर कोतवाली के चित्तपुरवा के पास सांडी रोड पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगी है। जिसके सिर को सुबह अराजकतत्वों ने तोड़ दिया। जैसे ही ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो वह आक्रोशित हो गए। वहां पर नारेबाजी करते हुए लोग अराजकतत्वों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इस कृत्य से सांडी रोड के आसपास लोगों में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया और दूसरी प्रतिमा लगवाने का आश्वासन दिया। कुछ ही देर बाद ग्रामीणों की मदद से प्रशासन ने भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को लगवा दिया। जिसके बाद लोगों में पनपा आक्रोश शांत हुआ। फिर भी जमा हुए ग्रामीण अराजकतत्वों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि चित्तपुरवा के पास सांडी रोड पर लगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अराजकतत्वों ने तोड़ दिया। जिसमें पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही लोगों को शांत कराकर नई प्रतिमा को भी लगवाया गया है।

No comments